Most Expensive Car : ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी कारें नयी दिल्ली। महंगी गाड़ियों खास कर कारों के दीवानों की कमी नहीं होगी। मगर क्या आप देश में मौजूद सबसे महंगी कारों के बारे में जानते हैं। इन कारों की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है। आपकी भी कोई सपनों की कार होगी, जिसे आप जरूर खरीदना चाहेंगे। अगर नहीं है तो हम आपको बताते हैं ऐसी 5 शानदार कारों के बारे में जिन्हें देखते ही आपका मन उनमें सवारी करने को करेगा। इन कारों की कीमत 1-2 नहीं बल्कि 20 करोड़ रुपये तक है। खरीदने का मौका मिलने पर आप इन कारों पर जरूर ध्यान देंगे। मगर उससे पहले जानते हैं भारत में 5 सबसे महंगी कारों के नाम और उनकी कीमत। Aston Martin One 77 Aston Martin One 77 20 करोड़ रुपये की कीमत वाली Aston Martin One 77 एक दो दरवाजों और दो सीटों वाली स्पोर्ट कार है। 6 किमी का माइलेज देने वाली Aston Martin One 77 में 7312 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। इसकी पावर 510 बीएचपी की है। वहीं 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में ये सिर्फ 3.5 सेकंड लेती है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 98 लीटर की है। कार में पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक...
Entertainment, viral posts , Memes,etc...